देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और ऐसे में देश के सामने बड़ी चुनौती है की समय रहते सभी लोगों को टीकालग जाए लेकिन देश में दो स्वदेशी वैक्सीन की डिमांड पूरी नहीं हो रही है ऐसे भी सरकार ने स्पूतिनक वी को भी मंजूरी दे दी है और उसको अगले हफ्ते से लोगों पर लगने की शुरुआत हो जाएगी ,देश में जुलाई के महीने से स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसकी पूरी जानकारी निति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने दी। उन्होंने कहा अगले हफ्ते से इस वैक्सीन की बिक्री शुरू हो जायेगी। एफडीए और WHO के अनुमोदन के बाद कोई भी वैक्सीन अब देश में आ सकती है इसके लिए आयात लाइसेंस एक या दो के अंदर देने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कोई भी लाइसेंस वर्तमान में लंबित नहीं है और देश के पास आने वाले पांच महीनों में यानी की अगस्त से दिसंबर के बीच करीब 216 करोड़ वैक्सीन डोज हमारे उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव कुमार ने बताया की 18 राज्यों में संक्रमण की दर अब भी 20 % से ज्यादा है और 12 राज्य ऐसे है जहा मौजूदा समय में एक लाख से ज्यादा संक्रमित मामले है। आठ राज्यों में 50000 से 1 लाख के बीच में केसेस सक्रीय है । और 16 राज्यों की बात करे तो वहां 50000 से कम सक्रीय मामले है। लव अग्रवाल ने बताया की दस राज्यों में संक्रम दर 25 % से ज्यादा है ,18 राज्यों में 20 % और ये सबसे चिंता की बात है और इसपर ध्यान दने की जरूरत है। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए बहुत से राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है तो वही कुछ राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन लगाया है। उन्होंने कहा की देश में अब तक 17 करोड़ से ज्यादा लोगो को अब तक टीका लग चूका है। देश में हर रोज तीन लाख से ज्यादा सक्रीय मामले दर्ज हो रहे है तो वही चार हजार से लोगों को मौत हर दिन हो रहे है और ये सिर्फ सरकारी आकड़े है हकीकत के आकड़े क्या है वो किसी को नहीं पता है। उम्मीद है जल्द ही इस संकट की घडी से हमारा देश बाहर आये।