आइफा अवॉर्ड्स में नेहा कक्कड़ का पाकिस्तानी प्रेम इतना उमड़ गया कि वह सब कुछ भुला बैठी। पाकिस्तानी सिंगर्स की तारीफ में नेहा इतना खो गई कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि पाकिस्तान के सभी सिंगर्स हर चीज से परे हैं। पाकिस्तान में बेजोड़ प्रतिभा है और कोई इसके आस-पास भी नहीं आ सकता दरअसल। नेहा अबू धाबी में जब आईफा अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर चलकर आ रही थी तो उन्हें एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने रोक लिया उसमें नेहा से पूछा कि क्या वह अपने पाकिस्तानी फैंस के बारे में जानती हैं। जिसके जवाब में नहीं आ रहा कि मैं पाकिस्तानी संगीत और पाकिस्तानी आर्टिस्टिक की बहुत बड़ी फैन हूं मुझे इतना प्यार देने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया। इसके बाद पाकिस्तानी रिपोर्टर ने जब नेहा से पूछा कि क्या वह आतिफ असलम के साथ नेहा ने सिंगिंग को इंजॉय करती है तो इस पर नेहा ने जवाब दिया मुझे उनके साथ सिंगिंग करना बेहद पसंद है।
पाकिस्तान के प्रति नेहा का यह प्रेम पड़ सकता है भारी ?
दरअसल पाकिस्तान के सभी सिंगर हर चीज में परें हैं पाकिस्तान में बेजोड़ प्रतिभा है कोई इसके आस-पास भी नहीं आ सकता। हालांकि नेहा इस दौरान यह भूल गई कि भारत के सिंगर्स नें दुनिया भर में झंडे गाड़े हैं यहां के गाए जाने वाले राग दुनिया में सबसे बेमिसाल है जिसकी पूरी दुनिया कदर करती हैं। कोरोना महामारी आने से पहले 2018 में नेहा कक्कड़ ने आतिफ असलम के साथ हॉस्टल में परफॉर्म मिलती थी तब नेहा ने खुद को आतिफ का फैन बताया था साल 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद जब साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो ऑल इंडिया से वर्कर एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर हमेशा के लिए भारत में प्रतिबंध लगा दिया। नेहा के अलावा इस पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पंकज त्रिपाठी और सुनील शेट्टी से भी बात लेकिन इन दोनों एक्टर्स ने बड़ी समझदारी से जवाब देकर कहा कि पाकिस्तान की जनता का शुक्रिया और इतना कहकर वह निकल गए लेकिन नेहा कक्कड़ अपनी तारीफ सुनकर कुछ ज्यादा ही भावनाओं में बह गई और उन्होंने इतना बड़ा बयान दे डाला।