बॉलीवुड एक्ट्रेस मंडाना करीमी ने हिजाब को लेकर ऐसी हरकत कर डाली एक कट्टरपंथी उनके खून के प्यासे हो गए। उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है उन्हें औरत के नाम पर कलंक बताया जा रहा है। दरअसल मंडाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वों हिजाब पहनकर अतरंगी डांस कर रहीं हैं। यें वीडियो किसी कपड़ों की शॉप में शूट किया गया है इस वीडियो को देखने के बाद मुस्लिम कट्टरपंथी उन पर आगबबूला हो गए हैं।
एक्ट्रेस पर भड़के मुस्लिम समुदाय के लोग !
एक कट्टरपंथी ने मंडाना की इस वीडियो पर कमेंट करते हो लिखा है हरामि कुत्तिया बुर्के की इज्जत रख बेशर्म इंसान, अगले ने लिखा बेगैरत औरत मजाक बना रही है बुर्के का कमीनी औरत, तीसरे नें लिखा हिजाब पहनकर नचनिया मत बन समझी, एक और नें लिखा तुझको जुतों नें मारना पड़ेगा बस्टर्ड, अगला बोला कैसे-कैसे लोग पैदा हो गए इस धरती पर वही एक और देखा तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मुसलमान होने के नाते तुम हिजाब का मजाक उड़ा रही हो मुझे लगता है कि तुम जानती हो कि तुमने कितना अपमानजनक काम किया है। इसके अलावा कई और लोगों ने इतने गंदे-गंदे कमेंट किए हैं. जिन्हे बताया भी नहीं जा सकता। हालांकि मंदाना नें यें बताया हैं कि उनका यें वीडियो एक फिल्म का सीन है। उन्होंने लिखा काश हिजाब कें साथ शूटिंग करना उतना ही आसान होता जितना यें BTS नों हिट्स बस फिल्म बन रही है। हालांकि मंदाना कि इस बात पर लोगों का ध्यान ही नहीं गया और वो सीधा मंदाना को गालियां देने लगे।