न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए हनुमा विहारी ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। हनुमा विहारी को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 अन ऑफिसली मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए भारत को वापसी कराई है। हनुमा विहारी और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के शानदार अर्धशतक के बदौलत भारत A नें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अन ऑफिसली टेस्ट मैच के दूसरे दिन 6 विकेट क़े नुकसान पर 229 रन बना लिए है. साउथ अफ्रीका ए नें पहली में 268 रन बनाये थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होनें पर ईशान किशन 141 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छके की मदद से 86 रन बना कर खेल रहें है. हनुमा विहारी नें 170 गेंदों पर 63 रनो की पारी खेली है. इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन नें 28 और सरफराज खान ने 14 रन बनाए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शो 5 और देवदत्त पाडीक्कल 8 रन बनाकर आउट हों गये। अभी इस अन ऑफिसली टेस्ट मैच क़े 2 दिन बाक़ी है और उसके बाद टीम इंडिया कों साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, बता दें हनुमा विहारी टीम इंडिया ए क़े कप्तान है. और भी तक उन्होंने अपनी फॉम अच्छी दिखाई है।
इंडिया ए क़े दौरे पर विहारी -किशन चमके?
हनुमा बिहारी कों न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया था, टीम इंडिया क़े लिए आखिरी बार बिहारी हैंमस्टिंग क़े कारण हनुमा विहारी टीम से बाहर हुए थे, विहारी नें ऑस्ट्रेलिया क़े खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को हार से बचाने में मदद की थी। हनुमा विहारी ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक केवल 12 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने घरेलू सरजमीं पर केवल एक ही टेस्ट मैच खेला है। टीम इंडिया ए नें साउथ अफ्रीका ए के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है, और हनुमा विहारी जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं. उससे उन्हें टीम इंडिया से इनाम मिलना चाहिए अब देखना होगा इस अन ऑफिसली टेस्ट मैच का क्या नतीजा रहता है। हनुमा विहारी नें अब तक टीम इंडिया क़े लिए 12 टेस्ट मैच खेलें है. जिसमे उन्होंने नें 32.8 की औसत और 42.6 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाये है. जिसमे 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है हनुमा विहारी की उम्र अभी सिर्फ 28 साल है।