India VS Bangladesh
विषय सूची
विश्व कप 2023 में India VS Bangladesh के मैच का आयोजन 19 अक्टूबर को पुणे में हुआ , मैच को भारत ने धमाकेदार तरीके से जीता I मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली तथा भारत की लगातार चौथा जीत हुई l
बांग्लादेश की पारी
India VS Bangladesh मैच के प्रारंभ में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया , बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीम हसन ने 51 रन की पारी 43 गेंद में खेली तथा बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 66 रन की पारी 82 गेंद में खेली l इनके अलावा महमुदुल्ला के 46 रन की पारी के बदौलत बांग्लादेश 50 ओवर में 256 रन बना सकी l
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज तथा जडेजा ने 2–2 विकेट लिया जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1– 1 विकेट मिला I हार्दिक पंड्या 0.3 गेंद फेंक कर चोटिल हो गए l
भारतीय पारी
भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने किया l कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी 40 गेंदों में खेली तथा अर्धशतक बनाने से चूक गए वही शुभमन गिल ने 53 रन की पारी 55 गेंद में खेली l विराट कोहली ने 103 रन 94 गेंद में बनाए और नाबाद रहे तो राहुल 34 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 41.3 ओवर में मैच जीत लिया I
बांग्लादेश के गेंदबाज मेहंदी हसन को 2 विकेट और हसन महमूद को 1 विकेट मिला l
विराट का 48 वाँ शतक
विराट कोहली ने India VS Bangladesh के मैच में शानदार शतकीय पारी खेली , यह विराट की वनडे क्रिकेट में 48 वाँ शतक हैं तथा इसी के साथ विराट कोहली , सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के और करीब पहुच गए l
बांग्लादेश प्लेइंग 11
लिटन दास , तंजीद तमीम , मेहदी हसन मिराज , नजमुल हुसैन , शाकिब अल हसन (कप्तान) , मुशफिकुर रहीम , तौहीद हृदोय , महमुदुल्लाह , तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान , शोरफुल इस्लाम ।
भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , केएल राहुल , हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज ।
Read Also :- Costal Plains of India
जाने:- उत्तर प्रदेश का सामान्य परिचय (UP Samanya parichay)