कल आईपीएल का छठवां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल के इस फैसले को चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवन कॉनवे मिलकर गलत साबित किया और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 110 रन जोड़े।
एक बार फिर बोला ऋतुराज गायकवाड का बल्ला
विषय सूची
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड का बल्ला एक बार फिर बोला गायकवाड ने 31 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 57 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इसके अलावा कॉनवे नें भी 29 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली, शिवम दुबे 27, मोइन अली 19, बेन स्टोक 8, अंबाती रायडू 27, रविंद्र जडेजा 3, एम एस धोनी 12 और मिचल सेंटर नें 1 रन बनाए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए।
रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने झटके तीन-तीन विकेट
लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से सबसे ज्यादा रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट झटके इस दौरान रवि बिश्नोई ने ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और मोइन अली को अपना शिकार बनाया। मार्क वुड ने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके दौरान उन्होंने कॉनवे, जडेजा और धोनी का शिकार किया इसके अलावा 1 विकेट आवेश खान को भी मिला।
केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है और काइल मायर्स ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर मे 79 रन जोड़े इस दौरान काइल मायर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में 22 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल एक बार फिर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दीपक हुड्डा 2, कुणाल पांड्या 9, मार्कस स्टोइनिस 21, निकोलस पूरन 32, आयुष बढ़ोनी 23, कृष्णप्पा गौथम 17 और मार्क वुड नें 10 रनों की पारी खेली और लखनऊ की टीम मुकाबला 12 रनों से हार गई।
मोइन अली की फिरकी में फंसे लखनऊ के नवाब
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा मोइन अली नें 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट झटके इस दौरान उनके शिकार बने काइल मायर्स , केएल राहुल , कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस। इसके अलावा 2 विकेट तुषार देशपांडे और एक विकेट मिचेल सैंटनर को मिला।