सलमान खान की एक मुसीबत कम नहीं होती कि दूसरी उनके सामने खड़ी हो जाती है। अब सलमान को खूंखार गैंगस्टर राजवीर सोपू नें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। राजवीर ने कहा है कि 1 महीने के अंदर वह हर हाल में सलमान को मौत के घाट उतार देगा और उसे कोई नहीं रोक पाएगा। कनाडा के हमदर्द टीवी को दिए टेलिफोनिक इंटरव्यू में राजवीर ने खुलकर कहा कि सलमान ने काला हिरण की हत्या की है और इसलिए वह सलमान को नहीं छोड़ेगा आज तक में हमदर्द टीवी और राजवीर की बातचीत सुनवाई जिसमें राजवीर खुलेआम चुनौती दे रहा है कि उसका अगला टारगेट सलमान है, जिसकी वह हत्या करने वाला है।
एक महीने के अंदर सलमान खान को मार देंगे
सलमान की जान पर अब खतरा बढ़ता ही जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई के बहुत से गुर्गे पहले से ही सलमान को अपना निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं और अभी एक नया दुश्मन भी सलमान की जान लेने वालों में जुड़ गया है। सलमान इस वक्त हैदराबाद में है और वहां वह अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रहे हैं वह इस वक्त पुलिस की भारी सिक्योरिटी के बीच में सलमान को पुलिस के तरफ से साफ हिदायत दी गई है कि वह बिना सुरक्षा के कहीं ना जाए लेकिन इतनी सुरक्षा मिलने के बाद भी लोगों को सलमान की जान का डर सता रहा है। फिलहाल सलमान को लेकर सीबीआरई मुंबई पुलिस दोनों मुस्तैद है लेकिन इसके बावजूद भी सलमान को लेकर डर बढ़ रहा है।