ड्रग्स केस में अपने बेटे आर्यन खान के गिरप्तार होने के बाद शारुख खान को ना केवल पर्सनल लाइफ में बल्कि फिजिकल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा किंग खान को नसीब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा बल्कि उनके हाथ से कई कंपनियों के विज्ञापन भी चले गये। ऐसी ही एक कंपनी Byju’s है, जिसने इस ड्रग्स विवाद के चलते शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दिए हैं। इसके बाद से शाहरुख खान को कई बड़े सितारों से समर्थन मिला था। शाहरुख खान को सपोर्ट करने वाले स्टार्स में अली फजल, रणवीर सिंह और सलमान खान समेत कई लोग शामिल थे। सबने एक साथ यही कहा शाहरुख खान को विज्ञापन से हटाने पर इसमें कंपनी का खुद ही घाटा है। इन स्टार्स के अलावा फैंस भी सोशल मीडिया पर कंपनी की क्लास लगाई हो और अब लग रहा है इन सब से कंपनी को काफी फर्क पड़ा है।
टीवी पर फिर से दिखा SRK का विज्ञापन!
बुधवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान टीवी पर Byju’s के विज्ञापन टीवी पर आने लगे इसके बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ट्रेंड निकलने लगे। जिसके बाद ट्विटर हैंडल पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं? एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा (Just Saw a Byj’s ad featuring SRK. So. SRK is back) तो वही एक दूसरे यूजर ने लिखा – (2 minute silence for haters Byju’s) इसके आलावा एक और यूजर ने लिखा – (after a week of backlash Byju’s has started advertisments featuring SRK”) वही एक और यूजर ने लिखा – (Byju’s SRK Ads back on tv ), आपको बता दें शाहरुख खान के विज्ञापन बंद करने के कारण कंपनी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। उसी ट्रोलिंग के चलते सभी ऐड वापस आ गए। वहीं अगर बाद आर्यन खान केस की करें तो आर्यन खान गुरुवार आर्यन खान के केस पर सुनवाई हो रही। उससे पहले आर्यन खान का Covid – टेस्ट हुआ? जिसमें आर्यन खान की रिपोर्ट नेगेटिव आई रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आर्यन खान को अर्थर रोड जेल में भेज दिया गया है। पहले वो कोरेंटिन सेल में थे।