देश की जानी मनी फैशन डिज़ाइनर प्रत्यूषा गारिमेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शनिवार को हैदराबाद के बंजारा हिल्स अपार्टमेंट में वों मृत पाई गई। प्रत्यूषा के बेडरूम से पुलिस को एक कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर भी मिला है, पुलिस ने उनके परिवार को माफ की जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध हालात में मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक डिजाइनर प्रत्यूषा गारिमेला शव उनके अपार्टमेंट के बाथरूम में मिला है। बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा गारिमेला डिप्रेशन से जूझ रही थी उनका उपचार चल रहा था। हालांकि अभी इस बारे मे पुक्ता जानकारी जानकारी सामने नहीं आई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
प्रत्यूषा गारिमेला सुसाइड या मडर !
बताया जा रहा है कि 35 साल की फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गारिमेला बंजारा हिल्स में रहती थी। शनिवार दोपहर जब उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स नें पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा न खुलने पर पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गारिमेला का शव बाथरूम में पाया गया। पुलिस को जो उनके बेडरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर मिला है उससे वह अंदाजा लगा रही है कि मामला सुसाइड का है। पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हीं किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।