भारत में होने वाले आगमी वनड़े वर्ल्डकप 2023 कों लेकर भारतीय टीम कें 15 सदस्य खिलाड़ियों का चयन हो गया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल , शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड…?
आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं। रोहित शर्मा ( c ) , शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल , ईशान किशन ( wk ) ,हार्दिक पांड्या ( vc ) , रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी , कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह कों वनड़े वर्ल्डकप कें लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।