भारत में होने वाले आगमी वनड़े वर्ल्डकप 2023 कों लेकर भारतीय टीम कें 15 सदस्य खिलाड़ियों का चयन हो गया है। टीम में भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है।
गिल नें काटा धवन का पत्ता !
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शिखर धवन की जगह युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कों जगह दीं गई है। शिखर धवन के वनडे क्रिकेट आकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 167 वनड़े मैचों की 164 पारियों मे 44:11 Avg सें 6 हजार 793 रन बनाए है। इस दौरान धवन नें 39 अर्धशतक और 17 शतक जड़े हैं। शिखर धवन का प्रदर्शन अमूमन आईसीसी इवेंटो में शानदार रहता है इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है।
भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं मिली जगह
आगामी वनडे वर्ल्ड कप की टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी चैन नहीं हुआ है। भुवनेश्वर कुमार के पास आउट स्विंग और इन स्विंग कराने की कला है , ऐसे में वर्ल्ड कप की टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों का ना होना भारतीय मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा करता है। भुवनेश्वर कुमार के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 121 वनडे मुकाबले खेले हैं , जिनमें उनके नाम 141 विकेट्स हैं , इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने पारी में एक बार 5 विकेट लिया है।
आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम: कुछ इस प्रकार हैं। रोहित शर्मा ( c ) , शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल , ईशान किशन ( wk ) ,हार्दिक पांड्या ( vc ) , रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी , कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह कों वनड़े वर्ल्डकप कें लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।