विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम मुंबई में आठ दिन के कड़े पृथकवास के बाद दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम का इंग्लैंड में लंम्बा दौरा चलेगा क्योकि भारतीय टीम को WTC के बाद इंग्लैंड में ही इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने है। भारतीय टीम को लगभग साढ़े तीन महीने इंग्लैंड की सरजमीं पर रहना है। BCCI के अधिकारी के मुताबिक भारतीय टीम मुंबई के एक होटल में 8 दिन तक कड़े पृथकवास पर रहेगी और दूसरे, चौथे ,सातवें दिन की RT – PCR की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही टीम को इंग्लैंड भेजा जाएगा। आगे बातचीत में बताया की हम एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल जा रहे है। ऐसे में टीमों को इंग्लैंड पहुंचने के बाद दस दिन का पृथकवास को कम करने की बात कर रहे है हलाकि इस पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति रहेगी। भारतीय टीम का इंग्लैंड में यह लम्बा दौरा होने वाला है ऐसे में खिलाड़ियों के परिवार वालों को साथ ले जाने की अनुमति है। लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है की परिवार वाले खिलाड़ियों से कब जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बिच पहला टेस्ट मैच चार अगस्त को आरम्भ होगा ऐसे में टेस्ट चैम्पियनशिप पूरा होने के बाद सभी खिलाड़ियों के पास करीब एक महीने का वक़्त रहेगा।
20 भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम जिनका टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है।
विराट कोहली ( C ) , रोहित शर्मा ,शुभमन गिल , मयंक अग्रवाल ,चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्या रहाणे ,हनुमा विहारी, ऋषभ पंत , आर .अश्विन , रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुन्दर , जसप्रीत बुमराह ,इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज ,शार्दुल ठाकुर ,उमेश यादव, के. एल. राहुल ,और रिद्धिमान साहा।