IND vs PAK: Super-4 Game One 10 September Will Have A Reserve DAY

नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम मुकाबले जीततें ही एशिया कप 2023 कें सुपर-4 में क्वालिफाइड कर चुकी है।जहां भारतीय टीम 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

IND vs PAK कें पहला मुकाबला हुआ था रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्ले बल्लेबाजी करते हुए ( 48:5 ) ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी इसके अलावा ईशान किशन ने भी 82 रनों की पारी खेली थी।

10 September कों होगा IND vs PAK

अब सुपर-4 में होने वाला 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए मौसम को ध्यान में रखते हुए रिजर्व दे रखा गया है। अगर किसी कारण वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला 10 सितंबर को नहीं होता है तो इसके लिए रिजर्व दे रखा गया है , मुकाबला 11 सितंबर को भी खेला जा सकता है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)