उत्तर प्रदेश में 7 मार्च कों आख़री चरण का मतदान होगा, सभी पार्टियों इस वक्त सातवें चरण के चुनाव प्रचार में जुटी है। सभी दल के दिग्गज नेता धुआं-धार कैंपियन कर रहे हैं, इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में चुनावी रैली की इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने क्यों कहा खत्म हो रहा है चुनावी ऑफर?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पेट्रोल को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है, दरअसल विधान सभा चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतें एक बार भी नहीं बढ़ाई गई है। जिसे लेकर राहुल गांधी ने निशाना साधा है, राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा :- राहुल ने कहा कि जनता को अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवा लेना चाहिए क्योंकि मोदी सरकार का चुनाव भी ऑफर खत्म होने जा रहा है। आपको बता दें देश में आखिरी बार 4 नवंबर 2021 को तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी, और उस दिन के बाद से आज तक एक बार भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। जानकारों का मानना है कि 7 मार्च के बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएंगी, अभी इसी वजह से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तेल की कीमतों को लेकर तंज कसा। दरअसल कांग्रेस का दावा है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की वजह से पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। और चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी। कई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम के हिसाब से पेट्रोल डीजल का रेट तय किया जाता है, तो 10 से 12 रूपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं जानकारों का मानना है कि 7 मार्च के बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएंगे, आपको बता दें ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड $110 के पार निकल गया है। इसके चलते भारत में जल्द ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों का बढ़ना लगभग तय हो चुका है।