Up election: exit polls Akhilesh Yadav का दावा हम बना रहें है सरकार?

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के बीज अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है, अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार बना रहे है। एग्जिट पोल पर नजर डाले तो वे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार आने का दावा कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल्स के बीच समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी सरकार बना रही है। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत को बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेष कर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं। नतीजों से पहले टीवी चैनलों की भविष्यवाणी को खारिज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें जो दिखाना हो वो दिखाने दीजिए, हम बहुमत से जीत रहे हैं। आपको बता दें सोमवार शाम को एग्जिट पोल आने से पहले अखिलेश यादव ने एक मीडिया चैनल से हुई बात-चीत के दौरान यें बात कही है, अखिलेश यादव ने दावा किया है कि हम इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। 300 से ज्यादा सीटों के साथ हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।

एग्जिट पोल से अलग अखिलेश का दावा जानिए क्या कहा?

उन्होंने प्रचार के दौरान झूठ और नकली डेटा पेश करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि लोगों ने इससे महसूस किया है, बेरोज़गारी के खिलाफ और विकास और उसके भविष्य को देखते हुए वोट किया है। अखिलेश यादव ने मीडिया से हुई बात-चीत में कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सूपड़ा साफ होने जा रहा है, और समाजवादी पार्टी (SP) 300 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में विधान सभा की 403 सीटे है, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को आने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने यें भी कहा है, कि अगर उनके चाचा गोरख नाथ का हिस्सा नहीं होते तो योगी आदित्य नाथ को वहां रहने और राजनीति में आने का मौका नहीं मिलता।

Leave a Comment