उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। उत्तर प्रदेश में करीब 57 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव का शोर 7 मार्च की शाम 6:00 बजते ही थम गया। सातवें चरण में सोमवार को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित 9 जिलों की कुल 54 विधान सभा सीटों पर वोट डाले गए हैं। इस चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोक सभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव की लोक सभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आखिरी चरण में ही वोटिंग हुई। 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 54 सीटों में से 36 सीटें जीती थी, वहीं समाजवादी पार्टी (SP) ने 2017 में 11 सीटें अपने नाम की थी। मायावती ने भी 6 सीटें जीती थी, वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने आखिरी चरण में जमकर प्रचार किया यहां पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते नजर आए थे।
खत्म हुई आखिरी चरण की वोटिंग जानिए कैसा रहा मतदान?
इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (SP) से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले गए हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के सातवें चरण में करीब 57 फ़ीसदी मतदान हुआ है, आजमगढ़ जिले में करीब 54 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं। कि भदोही में करीब 56 फीसदी, चंदौली में करीब 61 फ़ीसदी वोट डाले गए हैं, गाजीपुर में करीब 55 फ़ीसदी वोट डाले गए है। जौनपुर में भी करीब 55 फीसदी मऊ में 56 फ़ीसदी, मिर्जापुर में करीब 57 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा सोनभद्र में करीब 58 फ़ीसदी और वाराणसी में करीब 54 फ़ीसदी मतदान हुआ है, बरहाल उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव खत्म होने के साथ ही चुनाव का महासंग्राम भी शांत हो गए हैं। अब सबकी निगाहें 10 मार्च टिकी है, जब उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नतीजे घोषित होंगे।