Arbaaz Khan Girlfriend Georgia: Arbaaz Khan की पहली बीवी मलाइका हमेशा से अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, पर इस बार हम बात करने जा रहें Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड Georgia की जिनके नए अंदाज के फोटोशूट को देख कर सब हैरान हैं , और उनकी खूबसूरती के सामने तो मलाइका भी फेल हैं।
Arbaaz की गर्लफ्रेंड Georgia का अनोखा अंदाज
विषय सूची
जॉर्जिया एंड्रियानी का अनोखा अंदाज देख कर उनके सभी फैंस हैरान हैं।जॉर्जिया का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जिसमें वो मीडिया से दोस्ती करती हुई भी नज़र आ रही हैं , व्हाइट कलर की टी शर्ट और ग्रीन कलर के लोअर में जॉर्जिया बेहद हॉट नज़र आ रही हैं , जिसे देख के उनके सारे फैंस उनके दीवाने होते जा रहें हैं।
फिर से आई Georgia सुर्खियों में
जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुकी हैं,और सोशल मीडिया पे इन दिनों उनकी तस्वीरें और वीडियोज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।वहीं अगर Georgia की निजी जिंदगी की बात की जाए तो इन दिनों जॉर्जिया सलमान के भाई अरबाज़ को डेट कर रहीं हैं।
अक्सर साथ दिखता है Couple
Arbaaz और Georgia दोनों ही अक्सर एक साथ देखें भी जाते हैं, वही मलाइका अरोड़ा की के बाद अब अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वही थोड़े ही समय पहले की बात है मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एयरपोर्ट पर एक साथ अपने बेटे के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Sleeping Direction: दाम्पत्य जीवन मे रखना चाहते हैं मधुरता, तो महिलाओं को इस दिशा मे सोने से करना होगा परहेज़