बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना राणावत (Queen, Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चाओं में हैं। यह फिल्म आज की 20 मई को पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है कंगना राणावत ने एजेंट अग्नि का रोल निभाया है और खास बात यह है कि वह पहली बार पर्दे पर खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन करती हुई नजर आ रही है, लेकिन इसी बीच कंगना एक और खास वजह से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने अपनी कार कलेक्शन में एक और चमचमाती ब्रांड न्यू कार नई मर्सिडीज़-में-बैक एस 680 (Mercedes-Maybach S680) को शामिल कर लिया है। इसी के साथ कंगना राणावत देश में इस लग्जरी सेडान कार को खरीदने वाली पहली भारतीय बन गई है। कंगना की नई ब्रांच न्यू कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी नें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में कंगना राणावत अपनी नई ब्लैक कलर की मर्सिडीज कार के साथ में नजर आ रही है, वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रानावत कार के साथ पोज दे रही है। इस मौके पर कंगना अपने परिवार के साथ दिख रही है।
कंगना नें 5 करोड़ रुपए में खरीदी नई कार
इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मैक्सी लेंथ ड्रेस पहनी थी। जिसे शेयर मेटेरियल से तैयार किया गया था इस ड्रेस में कंगना बेहद खूबसूरत दिखाई थी। नई मर्सिडीज़-में एस 680 भारत में सबसे महंगी में-बैक है, कंगना के इस कार की कीमत करोड़ों रुपए में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रानावत ने इस ब्रांड न्यू लग्जरी कार के लिए तकरीबन 5 करोड रुपए चुकाए हैं। हालांकि कंगना के पास पहले से ही कई कारें हैं अब उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज की यह कार भी शामिल हो गई है। बता दें कि S क्लास की यह लग्जरी कार मार्च में लांच की गई थी जिसे अब भारत में असेंबल किया गया है। कंगना रानावत बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक है कंगना एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक का काम कर रही हैं और अब तो वह प्रोडक्शन में भी उतर चुकी है।