
IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की वो टीम जिसका फैन बेश सबसे बड़ा माना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स क़े फैन हर जगह मौजूद है. अभी कुछ दिन पहले चेन्नई क़े चेपौक में इवेंट हुआ था, उसमे महेंद्र सिंह धोनी ने साफ तौर पर कहा था। जहा जहा पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खेलनें जाती है. उनके फैन्स वहा पर मौजूद होते है. और ये फैन्स इस टीम की शान है। लेकिन अब ये फैन्स ये जनना चाहते है. मेगा अक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कौन से 4 खिलाडियों को रिटेन करने वाली है।
इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स नें एक ट्वीट किया और अपने फैन्स से ही पूछा की आप कौन कौन से 4 खिलाडियों टीम में रिटेन होते देखना चाहतें है। जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स क़े ऑल राउंडऱ रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से मज़ाक करने क़े मूड में आ गये। और रविंद्र जडेजा नें चेन्नई सुपर किंग्स क़े ट्वीट पर एक ट्वीट किया की ,क्या मुझे बताना चाहिए। रविंद्र जडेजा क़े इस ट्वीट को देख कर चेन्नई सुपर किंग्स क़े फैन्स ख़ुश हो गये, उनको लगा रविंद्र जडेजा बता देंगे। मजा तो तब आया ज़ब चेन्नई सुपर किंग्स नें रविंद्र जडेजा क़े ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया ।
Should i tell ?😜😜😜
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 26, 2021
IPL 2022 : CSK इन खिलाडियो को कर सकती है, रिटेन ।
वही जो खबरें आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जिन 4 खिलाडियो को रिटेन कर सकती है। उसमे 1 विदेशी खिलाड़ी रहेगा, और 3 भारतीय खिलाड़ी रहेंगे। वो कौन से चार खिलाड़ी है जिनको चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन कर सकती है। महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में जरूर रहेंगे. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है. जिसने अपना कप्तान अभी तक नहीं बदला है। जो रिपोर्ट्स आ रही है उनके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम आ रहा है।रविंद्र जडेजा इस टीम के वाइस कैप्टन है, और उनको भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन कर सकती है। तीसरे भारतीय खिलाड़ी का नाम आ रहा है, ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2021 मे ऋतुराज गायकवाड ने शानदार प्रदर्शन किया था, और ऑरेंज कैप उन्होंने हासिल की थी। इसके बाद चौथे खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास बहुत सारे ऑप्शन है. मोईन अली, सैम करन और फाफ डू प्लेसिस को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़े: Virat Kohli की बल्लेबाजी को लेकर बोले Mohammad Amir कहा आसान है, Virat को गेंदबाजी करना।