आईपीएल 2022 में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं है. सभी टीमों क़ो 30 दिसंबर तक अपनी रिटेन किए गए खिलाडियो की लिस्ट बीसीसीआई को सोपनी है। ऐसे अभी तक की लेटेस्ट अपडेट क्या है. कौन सी आईपीएल टीम कौन से खिलाड़ी कों रिटेन कर सकती है. उनकी लिस्ट में कौन -कौन से खिलाड़ी है। कौन से खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जाएंगे. और कौन से खिलाड़ी रिटेन किए जा सकतें है। इसके बारे में मैं इस खबर के माध्यम से आपको लेटेस्ट अपडेट देने वाला हूँ। सबसे पहले नाम है. ऋतुराज गायकवाड का रिपोर्ट भी ऋतुराज गायकवाड के बारे में यही है. की चेन्नई सुपर किंग्स नें रिटेन जरूर करेगी। ऋतुराज गायकवाड को नीलामी में सिर्फ 20 लाख रूपये में खरीदा गया था, ऋतुराज गायकवाड ऑरेंज कैप विजेता रहे, आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड अब एक कैप्ङ खिलाड़ी है. और रिटेंशन के बाद से वो कम से कम 6 करोड़ रुपए कमायेगें।
केकेआर वेंकटेश अय्यर कों कर सकती है, रिटेन?
अब आ जाते है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पऱ वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2022 में बड़ी कमाई कर नें वाले खिलाडियों की लिस्ट में शामिल है। माध्य प्रदेश में रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 में क़ेक़ेआर में खेलें थे, इस बार उनकी कीमत 20 लाख से 5 करोड़ क़े बीच उछली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी देवदत्त पादिक्कल कों आरसीबी 8 करोड़ में खरीद सकती है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है। वही हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में पर्पल कैप जीता था, और 32 विकेट झटके थे। तो अब आरसीबी हर्षल पटेल कों एक बेहतर गेंदबाज क़े रूप में देख रही है। ऐसे में हर्षल पटेल पर करोडो रूपये की बरसात हो सकती है। वही चेन्नई सुपर किंग्स क़े खिलाड़ी सुरेश रैना की बात करे तो उनके प्रदर्शन में काफ़ी ज्यादा गिरावत देखी गई है. जो अंदर की ख़बर है. उसके मुताबिक आईपीएल 2022 मेगा अक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा सुरेश रैना कों टीम में बरकरार नहीं रखा जायेगा।
क्रिस मॉरिस राजस्थान की टीम से हो सकते हैं, रिलीज?
सुरेश रैना सालो से चेन्नई सुपर किंग्स क़े लिए एक अहम खिलाड़ी रहे है। लेकिन नंबर 3 पर मोइन अली क़े अच्छे प्रदर्शन से ये खिलाड़ी लगभग टीम से बाहर हो गया है। क्रिस मॉरिस मेगा अक्शन क़े हिसाब से आईपीएल क़े सबसे महगें खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम से बाहर करने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। आई पी एल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स कों 16 करोड़ रूपये का भुकतान करके उन्हें खरीदा था। लेकिन अब लगता नहीं है. मेगा अक्शन क़े पहले उनको रिटेन किया जाये। दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट कीपर और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2018 मेगा ऑक्शन में 7.8 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शायद अगले सीजन उनको रिटेन ना किया जाये वो भी उसी लिस्ट में शामिल है. जिस लिस्ट में सुरेश रैना है।
मनीष पांडे आईपीएल 2022 में मनीष पांडे का रिटेंशन भी थोड़ा सा मुश्किल लग रहा है. अभी तक की खबरों के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के कैम्प से आ रही है। मनीष पांडे भी आई पी एल 2022 के लिए नहीं रिटेन किए जाएंगे, आई पी एल 2021 के मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं।