स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी मोटो रोला जल्द ही एक ऐसा फ़ोन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। जो जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. मोटो रोला कंपनी अपने स्मार्ट फ़ोन में सैमसंग का 200 मेगा पिक्सल कैमरा सेंसर उपलब्ध करने पर काम कर रही है। इसे वर्ष 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. कहा जा रहा है. साल 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। दता दें सैमसंग नें इस 200 मेगा पिक्सल सेंसर को सितम्बर महीने में लॉन्च किया था। यह सेंसर पिक्सल बिनीग तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। यह तकनीक 200 मेगा पिक्सल का मैक्सिमम इमेज रेलोल्यूशन देने में मदद करती है। अगर मोटो रोला यह फीचर लाने में कामयाब होता है. तो ये यूजर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। साथ ही मार्केट में मोबाइल कंपनियों के लिए तगड़ा कंपटीशन में साबित हो सकता है।

क्सिओमी अगले साल तक अपना नया फ़ोन लॉन्च कर सकती है। दावा यह है. 200 MP से लौस होगा यह फ़ोन वही सैमसंग की बात करे तो कंपनी 2023 में अपना इन हाउस मॉडल इसी सेंसर क़े साथ ला सकती है।

Micromax लॉन्च कर सकती है, फ़ोन?
अब चलते है. दूसरे खबर की तरफ दता दें माइक्रोमैक्स भारत में दिसंबर महीने के मध्य में नये स्मार्ट फ़ोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि माइक्रोमैक्स ने इससे जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि 15 दिसंबर को लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है। फ़ोन का क्या नाम होगा इसमें क्या कुछ खास होगा, यह अभी साफ नहीं है दरअसल पहले ये सामने आया था, माइक्रोमैक्स कंपनी In सीरीज में Micromax In Note 1 Pro नाम का फ़ोन लेकर आने वाली है। ये कथित फोन यह फोन मीडिया टेक MT6785 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। जिसको लेकर माना जा रहा है मीडिया टेक हीलियो G90 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा Micromax In Note 1 Pro फोन मे 4 GB रैम एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा बता दें माइक्रोमैक्स ने पिछले काफी समय से कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी ने आखरी फोन जून महीने में Micromax into v क़े रूप में लांच किया था।