उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गठबंधन साथी निषाद पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, हालांकि निषाद पार्टी अगली लिस्ट में और प्रत्याशियों के नाम जारी करेगी। इस लिस्ट में जिन 4 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, वह काल्पी, कटेहरी, तम्कुरीराज और अतरौलिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी दल निषाद पार्टी ने जालौन जिले की काल्पी विधानसभा से छोटे सिंह (Chhote Singh), अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से अवधेश द्विवेदी (Avdhesh Dwivedi), कुशीनगर जिले की तम्कुरीराज सीट से डॉ असीम कुमार (Dr. Ashim Kumar), आजमगढ़ की अतरौलिया विधानसभा सीट से प्रशांत सिंह (Prashant Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है।
BJP की साथ गठबंधन पार्टी निषाद पार्टी नें जारी की अपनी पहली लिस्ट!
भारतीय जनता पार्टी ने (BJP) ने उत्तर प्रदेश (UP) में अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की अपना दल और संजय निषाद (Sanjay Nishad) की पार्टी निषाद पार्टी से गठबंधन किया है। तीनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात चीत हो चुकी है, अपना दल ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वही निषाद पार्टी ने रविवार को अपने 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, निषाद समाज के लोग मल्लाह, मांझी, निषाद, धीवर, बिंद, कहार, कश्यप के नामों से जाने जाते हैं। निषाद वोटों के समीकरण और समाज के राजनैतिक ताकत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (UP) में निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया है।