भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर जारी है। हालांकि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हर दिन मौत के आंकड़े में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसने चिंता बढ़ा दी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 9 हजार 918 नए मामलें सामने आए हैं, बीते दिन के मुकाबले नए मामलों में 10.4 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है। 1 दिन पहले देश में 2 लाख 34 हजार 281 केस दर्ज किए गए थे, लेकिन चिंता की बात यह है, कि लगातार तीसरे दिन मौत की आकड़ो में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 959 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, रविवार को मौत का आंकड़ा 893 तो शनिवार को 871 दर्ज किया गया था। लकी पिछले 24 घंटों में 2 लाख 62 हजार 628 मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4 करोड़ 13 लाख 2 हजार 440 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
केरल कर्नाटक में तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना के मामले?
इनमें से अब तक कुल 4 लाख 95 हजार 50 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 लोग संक्रमण को हराने में सफल भी रहे हैं। देश भर में आप 18 लाख 31 हजार 268 सक्रिय मामले हैं, इनका इलाज अस्पताल में जारी है। राज्यों की बात करें तो केरल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, केरल में रविवार को 51 हजार 570 नए मामले सामने आये। इसके बाद कर्नाटक में 28 हजार 264 केस महाराष्ट्र में 22 हजार 444 तमिलनाडु में 22 हजार 238 आंध्र प्रदेश में 10 हजार 310 मामले दर्ज किए गये। देश में यह टॉप 5 राज्य है, जहा से देश के कुल 64.22 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में अकेले 24.57 फीसदी मामले रिपोर्ट किए गए वहीं पश्चिम बंगाल में रविवार को 3 हजार 427 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि 33 लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया। दिल्ली में बीते दिन 3 हजार 674 नए मामले सामने आये, यहा रविवार को 30 और मरीजों ने जान गवा दी। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीका करण अभियान भी तेजी से जारी है, 30 जनवरी तक देश भर में 1 अरब 66 करोड़ 3 लाख 96 हजार 227 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, बीते दिन देश में 28 लाख 90 हजार 986 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।