उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में महा माफिया राज होने का आरोप लगाया है, यही नहीं अखिलेश यादव नें लखीमपुर और गोरखपुर में व्यापारी की हत्या को लेकर भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जो जितना बड़ा है उठना ही बड़ा उसका झूठ है। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव नें मंगलवार की सुबह एक ट्वीट किया अखिलेश यादव नें ट्वीट करते हुए लिखा है, बाबा सरकार में महा माफिया राज है। लखीमपुर के किसानों की हत्या हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता, गोरखपुर हत्या कांड इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फरार पुलिस कप्तान व अन्य जधन्य कांड जनता भूल नहीं सकती झूठ बोलने की एक हद होती है। भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा झूठ। पिछले कुछ दिनों मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ लगातार अखिलेश यादव पर हमला वर है, वो ट्वीट करके जीना वादी और तमचा वादी पार्टी होने का आरोप लगा रहें है। इसके बाद अखिलेश यादव नें जबाब दिया अभी तो चुनाव का पहला चरण है। तब नेताओं में इतने तीखे वॉर पलटवार देखनें को मिल रहें है, जैसे-जैसे मतदान के चरण आगे बढ़ते जाएंगे यह बयान और भी तेज होते जाएंगे।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
आपको बता दें इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नें भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर यूपी चुनाव में काफी संख्या में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को चुनावी पार्टी में उतारने का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अपराधी छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी है। अखिलेश यादव ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है, अखिलेश यादव के नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।