उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। 9 जून को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करेगा उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर चुका है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2022 ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। छात्र इन वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऐसे में चली आपको बताते हैं कि पासिंग मार्क्स कितना है? यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33 फीसदी है। 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 नंबर लाने होंगे अगर छात्र 1 या 2 विषय में 33 फ़ीसदी मार्क्स हासिल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा लेकिन अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी मार्क्स हासिल नहीं कर पाता है तो वह फेल माना जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्र ऐसे कर सकते हैं अपना रिजल्ट चेक !
इसलिए आपको बता देते हैं कि आखिर नतीजे कैसे देख सकते हैं। छात्र ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाये results. upmsp.edu. in और upresults.nic.in पर भी जा सकते हैं। होम पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें अब अपने रोल नंबर और बाकी डिटेल दर्ज करें। रोल नंबर लिखकर सवमिट बटन पर क्लिक करें आप का रिजल्ट आपकें स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट देना ना भूलें. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। करीब 47 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से लगभग 27 लाख 80 हजार छात्रों ने 10वीं और 24 लाख 10 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा राज्य भर के 8 हजार 373 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, यूपी बोर्ड के परिणाम हासिल करने के लिए राज्य भर के 50 हजार से ज्यादा टीचरों ने 200 करोड़ से अधिक आंसर शीट का मूल्यांकन किया था।