बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) इन दिनों कश्मीर (𝐊𝐚𝐬𝐡𝐦𝐢𝐫) में अपना हॉलीडे मना रही है। वह यहा अपने भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ घूमने आई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ चिल करती हुई दिख रही है, सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) नें कश्मीर (𝐊𝐚𝐬𝐡𝐦𝐢𝐫) की कड़ कड़ाती ठंड में -2 डिग्री टेंपरेचर में स्विमिंग का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) नें इसका प्रूफ भी दिया है, मंडे मोटिवेशनल वीडियो को सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) नें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) पिंक कलर की स्विम सूट पहनकर स्विमिंग कूल में नहा रही है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हैप्पी मंडे -2 डिग्रीस सेल्सियस तापमान सारा अली खान कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧 की शानदार तस्वीरें वायरल?
फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, वही ट्रैवलिंग की शौकीन सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) अपने दोस्तों के साथ कश्मीर और गुलमर्ग की ठंडी को इन दिनों काफी इंजॉय कर रही हैं। सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) नें वहा कि कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है, जिसमें चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई दिख रही है। बर्फ के बीच सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) कहीं स्केटिंग करती हुई नजर आ रही है, तो कहीं खूबसूरत वादियों का आनंद ले रही है। सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) अपनी फिटनेस का भी बहुत ख्याल रखती है, जिसमें स्विमिंग में शामिल है। कश्मीर (𝐊𝐚𝐬𝐡𝐦𝐢𝐫) में 0 डिग्री तापमान जिसमें पानी छूने से लोगों को डर लगता है, वहा सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) स्विमिंग के ठंडे पानी में स्विमिंग करती नजर आ रही है। सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) के कैरियर की बात करें तो सारा अली खान (𝐒𝐚𝐫𝐚 𝐀𝐥𝐢 𝐊𝐡𝐚𝐧) आखरी बार तो आनंद एल रॉय की सतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था।