यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अब जल्द ही घोषित होने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 9 या 10 जून तक रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 2-3 दिन के अंदर रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस साल लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं, जिनमें से लगभग 27 लाख से ज्यादा छात्र कक्षा 10वीं के लिए और 24 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। रजिस्ट्रेशन कराने वालों की कुल संख्या लगभग 52 लाख थी। यूपी बोर्ड के कार्यक्रम के मुताबिक यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों की 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है, यूपी बोर्ड तक जल्द ही परिणाम घोषित करने वाला है।
10वीं-12वीं के रिजल्ट पर आ गई बड़ी जानकारी
उत्तर प्रदेश बोर्ड नें मार्च और अप्रैल के महीने में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई थी। लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्र अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की तरफ से एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट अधिकारी वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा 10वीं 12वीं के छात्र s.m.s. के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर s.m.s. यूपी 10th या फिर यूपी 12th और रोल नंबर लिखकर इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा।