UP BOARD RESULT : यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट हुआ जारी, कक्षा दसवीं में 99.55% जबकि 12वी में 97.88% छात्र हुए पास।

UP BOARD RESULT: आज यानी 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम आज दोपहर 3:30 पर जारी किए गए। इस बार कक्षा दसवीं में 99.55% छात्र पास हुए जबकि कक्षा 12वीं में 97.88% छात्र पास हुए। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड (UP BOARD RESULT) की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in के माध्यम से देख पाएंगे।

यह भी पढ़े: PEGASUS SPYWARE : पेगासस सॉफ्टवेयर मामले में इजरायली कंपनी NSO बड़ा का एक्शन, कई सरकारी एजेंसियों पर लगाया रोक।

दसवीं में कितने छात्र थे शामिल ?

इस बार यूपी बोर्ड में कक्षा दसवीं के कुल 29,96,031 परीक्षार्थी शामिल थे जिसमें से 29,82,055 परीक्षार्थी पास हुए हैं। कक्षा दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 रहा। इन सभी परीक्षार्थियों में से 16,76,916 छात्र थे जबकि 13,19,115 छात्राएं शामिल थी।

यह भी पढ़े:UP ELECTION 2022 : भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए हर जिले में उतारे अपने योद्धा, सभी को जिम्मेदारियां और कार्यक्रम सौपें ।

दसवीं में कितने छात्र हुए पास ?

इन सभी छात्र में से 16,68,868 छात्र पास हुए, जबकि कुल छात्राओं में से 13,13,187 छात्राएं पास हुई। इन आंकड़ों के हिसाब से छात्र के पास होने का प्रतिशत 99.52 रहा जबकि छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 99.55 रहा। इनमें से 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दे दी गई।

UP BOARD RESULT

बारहवीं में कितने छात्र थे शामिल ?

कक्षा 12वीं की बात करें तो कुल 26,10,247 परीक्षार्थी शामिल थे, जिसमें से 25,54,813 परीक्षार्थी ही पास हुए। इन सभी परीक्षार्थियों में से 14,74,317 लड़के शामिल थे, जबकि 11,35,930 लड़कियां शामिल थी। लड़कों के इन आंकड़ों से देखा जाए तो 14,37,033 लड़के ही पास हो पाए, जबकि लड़कियों में 11,17,780 लड़कियां पास हुई। इन आंकड़ों के हिसाब से लड़कों के पास होने का प्रतिशत 97.47 रहा जबकि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 98.40 रहा। इन सभी में से 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य रूप से प्रोन्नति दे दी गई।

कैसे तैयार हुई कक्षा दसवीं का रिजल्ट ?

इस बार यूपी बोर्ड ने पुरानी कक्षाओं के अंकों के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया था। हाई स्कूल के परिणाम के लिए यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 दसवीं प्री बोर्ड के अंकों का 50 – 50% हिस्सा लिया था। इस रिजल्ट में कक्षा दसवीं की हुई छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है। क्योंकि यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता ही नहीं है, इसलिए इस बार के रिजल्ट में छमाही परीक्षा के अंकों को शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़े: 1 अगस्त से बैंको में हो जाएंगे 5 बड़े बदलाव, आम आदमियों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जाने आपके ऊपर इन बदलावों का क्या होगा असर?

कक्षा बारहवी का रिजल्ट कैसे हुआ है तैयार ?

वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की बात करें तो हाई स्कूल के अंकों का 50% ग्यारहवीं के वार्षिक – अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के 40 फ़ीसदी तथा कक्षा बारहवीं के प्री बोर्ड के अंकों का 10 फ़ीसदी नंबर लेकर रिजल्ट तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन : ममता बनर्जी ने यूपी गेट पर राकेश टिकैत से की मुलाकात, अलर्ट पर रखी गई हैं इंटेलिजेंस एजेंसीया।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)