यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल 47 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आपको बता दें इसका नहीं आ रही है नहीं कि 18 जून को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा के मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि दोपहर 2:00 बजे हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित होगा इसके बाद शाम 4:00 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दोनों क्लासों का रिजल्ट बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना परिणाम upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं छात्र अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट upmsp.edu.in पर या फिर upresults.nic.in पर जाएं यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज कराना होगा इसके बाद आप का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं. और इसका भविष्य के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की थी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल तक किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।