अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना

इस साल अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना महत्वपूर्ण हैं जो भारत में ही नहीं पूरी विश्व में कभी – कभी ही होती है I खगौल वैज्ञानिको का मानना हैं कि यह घटनाये Rare हैं I

अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना निम्नलिखित हैं —

1. 1 अगस्त 

1 अगस्त को अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना की शुरुआत होगी तथा साल का सबसे बड़ा चमकीला तथा बड़ा Super Moon दिखाई देगा I

यहाँ से पढ़े :- sscexamination.com

2. 18 अगस्त

18 अगस्त को अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना में एक रोचक तथ्य जुड़ेगा क्योकि 18 अगस्त को बहुत से देशों में किसी भी व्यक्ति या वस्तु का परछाई दिखाई नहीं देगा l इस दिन को Zero Shaidow Day कहा गया हैं इस दिन सूर्य पृथ्वी के बिल्कुल ऊपर (भूमध्य रेखा तथा कर्क रेखा के मध्य होगा I

3. 27 अगस्त 

27 अगस्त को अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना में सबसे महत्वपूर्ण तथा रोमांचक घटना होगी l 27 अगस्त को शनि ग्रह सूर्य के बिलकुल विपरित दिशा में होगा तथा पृथ्वी के नजदीक स्थित होगा जिससे शनि ग्रह तथा उसके वलय  दिखाई देंगे l

MAJOR LEAGUE CRICKET

शनि ग्रह कहा हैं l

शनि सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह हैं तथा सबसे तेज घूर्णन करने वाला ग्रह हैं I शनि का घनत्व सबसे कम (0.70 gm/cm²) है l

अगस्त 2023 मे होने वाली खगोलीय घटना

इसके चारो तरफ गैसों का 7 वलय (छल्ला) पाए जाते हैं इसे वलयित या Galaxy like Planet कहते हैं l सौरमंडल में सबसे अधिक उपग्रह शनि के है इनकी संख्या 82 हैं तथा टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह हैं l अमोनिया , मिथेन गैस के कारण इसे पीला ग्रह कहते हैं l

इसे चपटा या लेटा हुआ ग्रह भी कहते हैं , रिया इसकी सबसे ऊंची चोटी हैं l

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)