INS विंध्यगिरी
विषय सूची
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कोलकाता में 17 अगस्त को भारतीय नौसेना के सबसे आधुनिक जहाज INS विंध्यगिरी को नौसेना को समर्पित करते हुए लांच किया l INS विंध्यगिरी को प्रोजेक्ट 17 ए के द्वारा बनाया गया हैं l
दुश्मन देशों से लडने तथा सीमा को सुरक्षित रखने के लिए भारत में ही निर्मित INS विंध्यगिरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लांच किया l राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा मैं कोलकाता में इंडियन नेवी के INS विंध्यगिरी के लांच के मौके पर आकर बहुत खुश हूं यह आयोजन भारत की समुद्री क्षमताओ को बढ़ाने की दिशा में एक कदम हैं I
INS विंध्यगिरी की विशेषता
इस जहाज का नाम कर्नाटक के पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है इसके अन्दर आधुनिक हथियार , सेंसर और एंटी सब मरीन सिस्टम हैं I यह 52 km/H की चाल से समुद्र में चल सकती हैं तथा 6 हजार टन हथियार लेकर जा सकता हैं इससे ब्रह्मोस मिसाइल भी लांच किया जा सकता हैं I इसकी लंबाई 150 मीटर तथा ऊचाई 37 मीटर हैं l
प्रोजेक्ट 17 ए द्वारा निर्मित
INS विंध्यगिरी का निर्माण भारत में चल रहे प्रोजेक्ट 17 ए द्वारा हुआ इस प्रोजेक्ट के द्वारा भारत में कुल 6 जहाज का निर्माण होना हैं जिसमें से INS विंध्यगिरी छठा जहाज हैं I अन्य जहाज उदयगिरी , महेंद्रगिरी , नीलगिरी , दूनागिरी , हिमगिरी तथा तारागिरी हैं I
यहाँ भी पढ़े :- sscexamination.com
1 thought on “लांच हुआ INS विंध्यगिरी , डरे हुए है दुश्मनों देश”