भारतीय बाजार में जेब्रोनिक्स इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रो स्मार्ट वॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH को लॉन्च करने का फैसला किया है। जेब्रोनिक्स द्वारा लांच किए गए इस इस स्मार्ट वॉच में कॉलिंग फीचर दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच में यूजर अपनी फोन की बजाए बात करने के लिए इस घड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए स्पीकर और माइक मौजूद है।
यह भी पढ़े : कैसे तैयार होगी CBSE और ICSE कक्षा 12 वीं की रिजल्ट, जाने क्या है 30 : 30 : 40 फार्मूला ?
Zebronics ZEB-FIT4220CH में है बेहतरीन फीचर्स
विषय सूची
जेब्रोनिक्स द्वारा लांच इस Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्ट वॉच में कॉलिंग फीचर के अलावा अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमें बहुत सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर शामिल है। इस स्मार्ट वॉच में ब्लड प्रेशर spo2 सेंसर आदि जैसे कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मौजूद है। जेब्रोनिक्स ने इस स्मार्ट वॉच की कीमत मात्र 3999 रखी है। लोग इस घड़ी को अमेज़न इंडिया से खरीदारी कर सकते हैं। घड़ी में ब्लैक, सिल्वर और कैडेट रंग के तीन ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : Battlegrounds mobile India गेम चुनिंदा यूजर्स के लिए हुआ रिलीज, जाने PUBG और इसमें क्या है अंतर ?
Zebronics ZEB-FIT4220CH में 7 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा
जेब्रोनिक्स द्वारा बनाए इस Zebronics ZEB-FIT4220CH घड़ी में यूजर्स को 7 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा। इस स्पोर्ट्स मोड में वाकिंग, रनिंग ,स्कीपिंग, बॉस्केटबॉल ,बैडमिंटन और साइकिलिंग आदि जैसे मोड को शामिल किया गया है। इस स्मार्ट वॉच को हार्ट रेट ,स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर ,कैलोरी बर्न जैसे बेहतरीन फीचर से लैस किया गया है। इस स्मार्ट वॉच को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 की रेटिंग दी गई है।
यह भी पढ़े : मोबाइल एप से करे कोरोना कि जांच। होम एंटीजन टेस्टिंग किट को ICMR ने दी मंजूरी।
कैमरा और म्यूजिक प्लेयर्स को भी कर सकते हैं कंट्रोल
इस Zebronics ZEB-FIT4220CH के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल का कैमरा और म्यूजिक प्लेयर्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जेब्रोनिक्स ने दावा किया है की बैटरी 220 mAH की है जो 30 दिनों के स्टैंडबाय पर रह सकती है। जेब्रोनिक के घड़ी का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर बेहद आसानी से कर सकते हैं। यह स्मार्ट वॉच 1.2 इंच की फुल टच TFT कलर डिस्पले वाली है। जेब्रोनिक्स की इस घड़ी में इनबिल्ट माइक और स्पीकर सपोर्टेड है। यूजर्स को कॉल रिजेक्ट करने का भी विकल्प मिल रहा है। यूजर्स को रीसेंट कॉल, कांटेक्ट और डायल कीपैड जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी जिससे कॉलिंग करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़े : कुंभ मेला में हुए फर्जी कोविड टेस्टिंग का मामला आया सामने, 530 सैंपल एक ही घर से कैसे लिए गए?