Asian Games 2023 : भारत-सिंगापुर मैच में भारत ने 16-1 से सिंगापुर को हराया

भारत-सिंगापुर मैच

Asian Games 2023 के भारत-सिंगापुर मैच में भारतीय टीम ने फिर से बड़ी जीत हासिल कर ली है भारत ने मैच में कुल 16 गोल मारे और मैच को 16 – 1 से जीत लिया l इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16 – 0 से हरा कर जीत दर्ज की थी। भारत-सिंगापुर मैच में भारत के शानदार जीत के बाद अगला मैच अब जापान के साथ होगा I

भारत-सिंगापुर मैच

भारतीय खिलाड़ियों के गोल 

भारत-सिंगापुर मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने 16 गोल दागे जिसमें हाफ टाइम तक भारत ने 6 – 0 से बढत हासिल किया l भारत की ओर से सर्वाधिक 4 गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ( 24 वें मिनट , 39 वें मिनट , 40 वें मिनट , 42 वें मिनट ) में मारा l मनदीप सिंह ने 3 गोल ( 12 वें मिनट , 30 वें मिनट , 51 वें मिनट ) मारा l अभिषेक ने 2 गोल ( 51 वे और 52 वें मिनट ) , वरुण कुमार ने 2 गोल (55 वें मिनट) में , वी एस प्रसाद ने 1 गोल ( 23वें मिनट ) , ललित उपाध्याय ने 1 गोल (16 वें मिनट) , गुजरत सिंह ने 1 गोल (12वें मिनट) , शमशेर सिंह ने 1 गोल (38 वें मिनट) और मनप्रीत ने 1 गोल मारा l

सिंगापुर की तरफ से एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने (53वें मिनट) में मारा l

ये भी पढ़े:- भारत के पड़ोसी देश 

Eugene Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फेंका 83.80 मीटर भाला , दुसरे स्थान पर रहे l

Sscexamination.com

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)