Drone Attack : आसमान में उड़ती आफत पर वायु सेना मुस्तैद ,कश्मीर में उड़ते ड्रोन देश के लिए सबसे बड़ा खतरा।

पिछले हफ्ते जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर Drone Attack के बाद से वायु सेना भारतीय कंपनियों को एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने के लिए रिक्वेस्ट फॉर इनफॉरमेशन (आरएफआई) जारी कर दिया। वायु सेना के द्वारा जारी आरएफआई में कहा गया की यह काउंटर अनआर्म्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम ड्रोन को पता लगाने, ट्रैक करने, पहचान कर उसको नष्ट करने में सक्षम होना चाहिए।

यह भी पढ़े:  CBSE BOARD ने जारी की नई स्कीम, दो हिस्सों में बांटा एकेडमिक सेशन, पहला november-december तो दूसरा टर्म एग्जाम होगा मार्च-अप्रैल में।

Drone Attack के बाद सेना हुई अलर्ट

एयर बेस पर हुए Drone Attack के बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए भारतीय वायुसेना तैयारी करनी शुरू कर दी है। भारतीय वायुसेना Drone Attack के बाद से पूरी तरह से सतर्क है और 10 ड्रोन सिस्टम को खरीदने की कवायद शुरू कर दी है। आरएसआई के अनुसार सिस्टम में ग्लोबल नेवीगेशन सैटलाइट, जैमर सिस्टम के साथ radio-frequency जैमर भी होने चाहिए।

यह भी पढ़े:  Uttarakhand : तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी।

आपको बता दें यह सभी फीचर इजरायल के ड्रोन डोम सिस्टम से हूबहू मिलते जुलते हैं जो साढ़े 3 किलोमीटर की दूरी से ही छोटे से छोटे टारगेट का पता लगाकर अपनी लेजर तकनीकी की सहायता से मार गिराता है।

यह भी पढ़े:  मिले सुर मेरा तुम्हारा : शिवसेना और बीजेपी के राहे अलग मगर, दोस्ती कायम।

ये होनी चाहिए खूबी

आरएफआई में कहा गया आसपास के पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो, मानव रहित विमानों के लिए प्रभावी हो, नो फ्लाइंग जोन को पूरी तरह से बनाए रखने में सक्षम हो, मल्टीसेंसर, मल्टी किल सलूशन भी इसमें शामिल होना चाहिए। जानकारी के अनुसार ड्रोन सिस्टम मुख्य रूप से लेजर आधारित होगा जिसका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना अलग अलग एयरबेस पर करेगी।

यह भी पढ़े:  Technology: बहुत जल्द व्हाट्सएप से शेयर कर सकेंगे एचडी वीडियो, जाने इस नए फीचर्स के बारे में।

Leave a Comment