9 लाख में बेचीं भारतीय सेना की ख़ुफ़िया जानकारी।
हमारे भारत देश के लिए ये बहुत शर्म की बात है ,की कुछ लोग बस चंद रुपयों क लिए देश से गद्दारी करने को भी राजी हो जाते है। ऐसे लोग लगातार सामने आ रहें है। अभी हाल में ही देश की ख़ुफ़िया जानकारी बेचने का एक मामला सामने आया है ,जिसमे सुरछा बलों ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है,एक व्यक्ति का नाम हबीब उर रहमान और दूसरा व्यक्ति आर्मी का एक जवान है जिसका नाम परमजीत सिंह है ।
जानिए कैसे बेचते थे ये देश की ख़ुफ़िया जानकारी।
सूत्रों के हवाले से हबीब उर रहमान ,परमजीत सिंह से ख़ुफ़िया जानकारी ख़रीदता था और पाकिस्तान के ISI को बेचता था। जिसमे उसकी मदद दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी दूतावास का एक व्यक्ति करता था, जिसका ख़ुफ़िया न कमल था । हबीब उर रहमान पोखरण में भारतीय सेना के बेस कैंप को सब्जिया सप्लाई करता था। जहा हबीब उर रहमान की मुलाकात परमजीत सिंह से हुई थी। उस समय परमजीत सिंह की तैनाती पोखरण में ही थी। हबीब उर रहमान के कुछ रिस्तेदार पाकिस्तान क सिंध प्रान्त में रहते है ,जिसके कारण उसको पाकिस्तान जाना पड़ता था। पाकिस्तान के वीजा क लिए जब वह पाकिस्तानी दूतावास गया तो वहाँ उसकी मुलाकात कमल से हुई ,जिसने उसे वीजा मिलने में अड़चने पैदा की ,और उस पर दबाव बनाया। आपको जानकर हैरानी होगी की ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने के लिए ये लोग वात्सप्प का इस्तेमत करते थे । इस समय परमजीत सिंह की तैनाती आगरा कैंट में थी, जहा से उसे गिरफ्तार किया गया है ।
यह भी पढ़े:अपने तो अपने होते हैं : लखनऊ से गिरफ्तार हुए दो आतंकियों का जमीयत उलमा-ए-हिंद लड़ेगी केस ।