राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों की घोषणा की इसके मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 15 जून को नोटिफिकेशन की घोषणा की जाएगी, 29 जून नामांकन की अंतिम तारीख होगी। 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। एक से ज्यादा कैंडिडेट होने पर 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 3 दिन बाद 21 जुलाई को नतीजे आएंगे।