ज्ञानवापी पर किसके दावों में सच्चाई है ये वो सवाल है जिसके जवाब हर कोई तलाश रहा है। कोर्ट में दांवपेच ते अपने-अपने दावे को सही साबित करने की कोशिश की जा रही है। सबकी निगाहें कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट पर टिकी है अजय कुमार मिश्रा को कोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी से हटाने के बाद ज्ञानवापी में 14 से 16 मई के बीच सर्वे का काम विशाल सिंह की देख-रेख में कराया गया था और रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट को सौंपनी थी लेकिन अदालत से गुजारिश के बाद रिपोर्ट कंपनी के लिए 2 दिन की मोहलत और मिल गई थी। हालांकि हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने 6 से 7 मई को कराए गए सर्वे की रिपोर्ट कों सौंप दी है आज होने वाली सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष की तरफ से नई याचिका दायर कर अजय कुमार मिश्रा को दोबारा कोर्ट कमिश्नर बनाने की मांग की गई है। वाराणसी के जिला अदालत में आज उन दों याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी जिन पर बुधवार को वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई थी।
ज्ञानवापी विवाद पर आज कोर्ट में होगी सुनवाई ?
कोर्ट आज हिंदू पक्ष की ओर से दीवार तोड़कर जांच कराने की मांग पर सुनवाई करेगा। महिला पक्ष की तरफ से दायर याचिका में नदी के सामने बंद दीवार को तोड़कर रास्ता देने और शिवलिंग वाली जगह पर पूजा की इजाजत की मांग की गई है। वही एक अन्य याचिका में वुजुखाने में मौजूद मछलियों को कहीं और शिफ्ट करने और नमाजियों के वुजु करने और शौचालय की व्यवस्था सील की गई जगह से दूर करने के लिए याचिका दी गई है। अदालती लड़ाई के बीच ज्ञानवापी काफी विवाद से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद हिंदू पक्ष ने फिर दावा किया है कि वुजु खाने में शिवलिंग ही मिला है। हालांकि इन दावों अंजुमन इंतजा मियां कमेटी ने कहा कि कोर्ट जो भी फैसला देगा वों उन्हें मंजूर होगा। ज्ञानवापी में सर्वे की रिपोर्ट से साफ हो जाएगा की मस्जिद क़े वुजु-खाने में मिला फव्वारा इसके साथ ही इस रिपोर्ट चाहिए तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मस्जिद में सर्वे का काम आगे भी जारी रहेगा या फिर विवाद पर लगेगा विराम।