जब भी बात आती है टेलीकॉम कंपनियों की सस्ते दाम पर प्लान ऑफर की तो जिओ का नाम जरूर आता है, चर्चा जिओ की होती है। क्योंकि जिओ की ओर से एक से धमाकेदार प्लान बाजार में लाए जाते हैं। अब रिलायंस जियो ने कुछ और शानदार प्लान उतारे हैं, जिनका तोड़ शायद अभी मार्केट में नहीं है।

क्या है जिओ का धमाकेदार प्लान?
विषय सूची
जिओ धमाकेदार प्लान लेकर आया है, जहा आप फ्री में जिओ फ़ोन लें सकते है। दरअसल जिओ नें प्लान उतारे हैं, जिओ का रिचार्ज प्लान उन लोगों क़े लिए शानदार साबित हो सकता है। जिन्हे बार-बार रिचार्ज कराना मुश्किल लगता है, क्या है, प्लान क्या हैं, आपके फायदे सबसे पहले है। 1,499 रुपए वाला प्लान इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 24GB डाटा सभी जिओ एप्स की सुविधा 1 साल की वैलिडिटी प्लान के साथ जिओफ़ोन फ्री है। इसके अलावा दूसरे लाइन की बात करें तो 1,999 रुपए वाला प्लान है, इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग 48GB डाटा सभी जिओ एप्स की सुविधा। 2 साल की वैलिडिटी प्लान के साथ जिओफ़ोन बिलकुल फ्री है। ये तो प्लान क़े बारे में बात है।

क्या है जिओ क़े फ्री वाले फ़ोन की खासियत?
आप सोच रहे होंगे, 1,499 रुपए या 1,999 रुपए डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग साथी साथ 2 साल या 1 साल की वैलिडिटी इन सबके अलावा एक जिओ फोन फ्री तो आखिर उस फोन में होगा। क्या मैं आपके काफी कुछ सवाल आ रही होंगे इन फ़ोन्स को लेकर चलिए आपको बताते हैं। क्या है, इन फ़ोन्स की खासियत अगर इसके स्पेसिफिकेशन बात करें तो ये 4G फीचर फ़ोन है, इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले है। अल्फान्यूमेंरिक कीपैड पेड़ है 1500mAh की बैटरी है इसमें आपको 9 महीने का टॉकटाइम मिल सकता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128GB माइक्रोएसदी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है, 0.3 पिक्सेल रियल और फ्रेंट कैमरा इसके अलावा वॉइस असिस्टेंट टॉर्च लाइट के साथ-साथ माइक्रोफोन एफएम रेडियो रेडियो ही इस फोन में है, कुल मिला कर बात करें तो इस फ़ोन में काफी कम कीमत में काफ़ी कुछ मिल रहा है। रिलायंस जिओ के पास अपने हर यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लांस है। कंपनी नें जिओ 4जी कीपैड फोन लांच कर कर देश ने धूम मचा दी थी, जिओ का एप्स जिओ फोन 4G वोल्ट सपोर्ट करता था है। इसमें वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ कहीं और शानदार फीचर्स है, कंपनी नें जिओ फ़ोन 2021 ऑफर क़े साथ जिओ फ़ोन क़ो फ्री देने की जानकारी पहले भी दे चुकी है।

क्या है, Airtel का ब्लैक प्लान?
एयरटेल ब्लैक प्लान अपने ग्राहको के लिए जारी कर दिया है, इस प्लान से यूजर्स को अपने फ़ोन मोबाइल सर्विस इसके अलावा DTH और फाइबर सर्विस का एक ही बिल आएगा। कंपनी एयरटेल ब्लैक स्कीम में 4 फिक्स प्लान ऑफर कर रही है, शुरुआती कीमत की बात करें तो 9,98 रुपए प्रति प्रति महीने से इसकी कीमत शुरू होती है। 998 वाले प्लान के अलावा टैक्सेस अलग से देनें होंगे कुल मिलाकर बात करें आपसे अपना (DTH) यूजी करिए चाहें मोबाइल फोन यूज करें या फिर इंटरनेट क़े लिए फाइबर का इस्तेमाल करें आपका एक ही बिल आएगा। एक ही नंबर पर प्लान अलग-अलग है, हर प्लान में कुछ खास दिया जा रहा है। कुछ ऐसे प्लान भी इसमें शामिल है, एक से ज्यादा कनेक्शन है, यानी कि आप दो या तीन कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर बात करें तो आपके लिए आपकी फैमिली के लिए यह भी एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है, अगर आप डीटीएच फाइबर सर्विस एयरटेल का ही इस्तेमाल करें।