1. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
2. और टीम इंडिया की पहली पारी महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जबाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए और टीम इंडिया पर 99 रनों की बढ़त बना ली. दूसरी पारी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 466 रन बना डाले। इंग्लैंड को 367 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. सीरीज का पांचवा और टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा, इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेल रही है, जिसका मलाल फैन्स को था।
2022 में टीम इंडिया आएगी वाइट बॉल क्रिकेट के लिए इंग्लैंड!
लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहा टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। 2022 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं बल्कि छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम 2022 के इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी। सीरीज के शुरुआता टी20I सीरीज के साथ होगी 1 जुलाई 2022 को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहला टी20 मैच खेला जाएगा। वही रविवार 3 जुलाई 2022 को ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टी20I मैच खेला जाएगा, वही 6 जुलाई 2022 को एजीस बॉल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
2020 में इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच कब और कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 9 जुलाई से होगा, पहला वनडे मैच एजबेस्टन में खेला जायेगा। मंगलवार 12 जुलाई 2022 को ओवल में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा, वही सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच गुरुवार 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।