IND Vs NZ 2nd T20 : रांची के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। और यह मुकाबला हर्षल पटेल के लिए यादगार मुकाबला सबित हुआ, कियोंकि हर्षल पटेल नें इस मुकाबले में डेब्यू किया। और डेब्यू करते हुए हर्षल पटेल नें दिखा दिया आखिर क्यू टीम इंडिया नें उन्हें इस मुकाबले में खेलने का मौका दिया। कियोंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मोहम्मद सिराज चोटिल हों गए थे। इसी वजह सें हर्षल पटेल को इस मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला और हर्षल पटेल आते ही छा गए हर्षल पटेल नें इस मुकाबले में गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। हर्षल पटेल नें दिखा दिया किस तरीके का टैलेंट है, उनके पास आईपीएल 2021 में उन्होंने कैसे सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। हर्षल पटेल की गेंदों को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खेल नहीं पा रहे थे। उनकी गेंदों पर वो बड़ी हिट्स नहीं लगा पा रहे थे, और देख ये जैसे हर्षल पटेल नें डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की थी।
यह भी पढ़े: एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका टिम पेन नें छोड़ी कप्तानी?
IND Vs NZ 2nd T20 : राहुल-रोहित का धमाका ।
IND Vs NZ 2nd T20 : ठीक उसी तरह की गेंदबाजी इस मुकाबले में की न्यूजीलैंड के बल्लेबाज परेशान हों गए थे, वो बड़ी हिट्स लगाने की कोशिस कर रहे थे। लेकिन हर्षल पटेल की गेंदों को समझ नहीं पाये हर्षल पटेल नें 2 विकेट चटकाये। टीम इंडिया की इस मुकाबले में वापसी कर दी हर्षल पटेल गेंदबाजी में छाये उसके बाद टीम के छा गये दोनों ओपनर बल्लेबाज चाहे बात करे रोहित शर्मा की चाहें बात करे केएल राहुल की इन दोनों बल्लेबाजो नें पहले तो अर्धशतकीय साझेदारी की फिर इसके बाद इन दोनों नें अपने अपने अर्धशतक पुरे किये। रोहित शर्मा की बात करे तो उन्होंने नें इस मैच में दिखाया की उन्हें हिट मैन क्यू कहा जाता जिस तरीके सें उन्होंने मिचेल संटनेर की पिटाई की उसको देख कर मजा ही आ गया। हिट मैन शर्मा ने इस मुकाबले में चौके से ज्यादा छक्के लगाये।
यह भी पढ़े: AB de Villiers अब नहीं खेलेंगे कोई भी क्रिकेट लीग, IPL सें भी थोड़ा नाता?
IND Vs NZ 2nd T20 : हर्षल पटेल नें डेब्यू मैच में झटके 2 विकेट।
IND Vs NZ 2nd T20 : वही केएल राहुल नें अपने शानदार शॉट लगाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को परेशान करके रखा। खास तौर पर इस मुकाबले में जिस तरीके की बल्लेबाजी भारतीय ओपनर्स नें की ये दिखा दिया की न्यूजीलैंड सें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बदला भी लेना चाह रहे थे। इस सीरीज को जीत कर कही ना कही टीम इंडिया नें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बदला भी पाट लिया। यह पर हर्षल पटेल के लिए यह मुकाबला यादगार रहा कियोंकि उनका शानदार डेब्यू रहा, हर्षल नें अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।