टीम इंडिया नें मुंबई टेस्ट क़ो जीतकर ना सिर्फ मैच जीत लिया है. बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली है। और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क़े प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया क़ो फायदा हुआ है. हालांकि रैंकिंग अभी टीम इंडिया की नंबर तीन है. लेकिन परसेंटेज के हिसाब से टीम इंडिया क़ो फायदा हुआ है. भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज बढ़ाकर 58.33 हो गया है। सोमवार क़ो जैसे मैच शुरू हुआ यही उम्मीद थी, कि आज लंच तक टीम इंडिया मैच जीत जायेगी, लेकिन टीम सिर्फ 45 मिनट में इस मैच क़ो खत्म कर देगी ये बहुत कम लोगों नें सोचा था। सबको लगा था, कि न्यूज़ीलैंड थोड़ा सा तों फाइट करेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। और आज जयंत यादव नें कमाल करके दिखाया जयंत यादव नें आज 4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दीं भारत क़ो आज मैच जीतने क़े लिए 5 विकेट चाहिए थे जिसमें 4 विकेट तों जयंत यादव नें निकाल दिये। और न्यूज़ीलैंड की टीम ये मैच बहुत बड़े अंतर से हारी है. अभी तक न्यूज़ीलैंड की टीम इतने बड़े अंतर से नहीं हारी थी, और टीम इंडिया इतने बड़े अंतर से नहीं जीती थी। हार का मर्जन है. न्यूज़ीलैंड का 372 रन।
𝑰𝑵𝑫 𝒗𝒔 𝑵𝒁 मैच का पूरा हाल?
भारतीय टीम नें टेस्ट मैच आज न्यूज़ीलैंड क़े अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत नें न्यूज़ीलैंड क़ो आज 372 रनो से हराया है. जो भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। दोस्तों दूसरे टेस्ट मैच में वापसी हुई थी विराट कोहली की न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलें थे आराम कर रहे थे। न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में की और आते ही टॉस जीत लिया और टीम इंडिया नें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुई भारतीय टीम नें बना दिये 325 रन टीम इंडिया क़े लिए सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल नें बनाये 150 रन शुभमन गिल नें बनाये 44 रन अक्षर पटेल नें बनाये 52 रन इस तीनो बल्लेबाजो क़े दम पर टीम इंडिया नें बनाए 325 रन। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ऐजाज पटेल नें इतिहास रच दिया और पहली पारी में झटके 10 विकेट ऐसा करने वाले वो इतिहास क़े 3 तीसरे गेंदबाज बने। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी आती है. और न्यूज़ीलैंड टीम पहली पारी में सिर्फ 62 रनो पर ऑल आउट हो जाती है। टीम इंडिया क़े लिए 4 विकेट लेते है. रविचंद्रन अश्विन इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए अक्षर पटेल ने 14 रन देकर 2 विकेट और 1 विकेट लिया जयंत यादव नें।
इसके बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बनाती है 276 रन 7 विकेट के नुकसान पर उसके बाद कर देती है डिक्लेअर इस पारी में भी मयंक अग्रवाल ने पहली पारी की तरह सबसे ज्यादा रन बनाए टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने बनाए 62 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए 46 रन शुभमन गिल नें 47 बनाए विराट कोहली नें 36 रन बनाये, श्रेयस अय्यर ने 14 रिद्धिमान साहा ने 13 और अक्षर पटेल ने नॉट आउट 41 रनो की पारी खेली इस तरह से भारतीय टीम 276 रन बना कर डिक्लेयर कर देती है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए चहिए होते है 540 रन लेकिन न्यूजीलैंड सिर्फ और सिर्फ 167 रन बना पाती है, और ऑल आउट हो जाती है।