महंगाई क़े मार क़े बीच मोबाइल कंपनियों नें अपने प्लान क़े दाम बढानें शुरू कर दिये है। इससे आम आदमी को और झटका लगने वाला है, एयरटेल क़े बाद अब वोडाफोन – आईडिया नें भीं प्लान में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को झटका दिया है। वोडाफोन -आईडिया का नया प्लान 25 नवंबर यानी आज से लागू हों जायेगी। वोडाफोन -आईडिया नें प्री पेड प्लान में 20 -25% तक बढ़ोतरी की है, अब सी कंपनी का 79 रूपये का बेश प्लान 99 रूपये का हों जायेगा। 200 mb डेटा और एक पैसा प्रति सैकेंड वॉइस तैरिप वैलिडिटी 28 दिनों तक होंगी। इसके अलावा 149 रूपये का प्लान अब 179 रूपये में आयेगा, इसमें अनलीमेटेड कॉलिंग 300 SMS और दो जीबी डेटा का फ़ायदा मिलेगा। वही कंपनी का 219 रूपये का प्लान अब 279 रूपये में उपलब्ध होगा इस प्लान क़े तहत 28 दिनों क़े लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 1 जीबी डेटा प्रति दिन का फ़ायदा मिलेगा।
प्लान में क्या कुछ हुआ है, बदलाव?
वोडाफोन -आईडिया का 249 रूपये वाला प्रीपेड प्लान अब 299 रूपये में आयेगा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 1.50 जीबी डेटा प्रति दिन का फ़ायदा मिलेगा इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा 399 रूपये वाला प्रीपेड प्लान की कीमत अब बढ़ाकर 479 रूपये कर दी गई है, इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 1.50 जीबी डेटा प्रति दिन का फ़ायदा मिलेगा।
Airtel क़े प्लान की क्या है कीमत?
इससे पहले भारतीय एयरटेल नें अपने प्रीपेड प्लान की कीमते 25 प्रतिशत तक बढ़ाई है। अब एयरटेल का 79 रुपए प्रीपेड प्लान 99 रूपये का हों जायेगा, जिसमे 50% ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा। एयरटेल का प्रीपेड प्लान ज़हा 20 रूपये महगा हुआ है, वही सबसे महगे प्लान में 501 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का सबसे महगा प्लान अब तक 2,498 रूपये का था, जो अब 2,999 रूपये का हों गया है। इसमें 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रति दिन और 2 जीबी डेटा मिलता है।