ICC T20 World Cup India vs New Zealand live today match possible playing 11?

ICC T20 World Cup India vs New Zealand live today match possible playing 11?

भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकटो से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेला जयेगा। अभी तक भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। हालफील हाल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीता था। भारत को जहा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम को भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जितने की कोशिश करेंगी। फिलहाल आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड एक तरफ रहा है। लेकिन हमारी भारतीय टीम भी किसी से कम नहीं है।

ICC T20 World Cup India vs New Zealand live today match possible playing 11?

India vs Newzealand possible playing 11



आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार से हो सकती है। भारत प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा (vc), केएल राहुल, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड में संभावित प्लेइंग इलेवन :- मार्टिन गुप्टिल , डार्यल मिचेल , केन विलिमसन (c), जेम्स नीशम , डिवोंन कांवे , गलेन फिलिप्स , टिम सेफेर्ट (wk), मिचेल संटनेर , ईस सोढ़ी , टिम साउथ , ट्रेंट बोल्ट।

कब: इंडिया vs न्यूजीलैंड सुपर 12 ग्रुप टू रविवार 31 अक्टूबर 2021 शाम 7:30 बजे।

कहा: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम. दुबई।

ICC T20 World Cup India vs New Zealand live today match possible playing 11?

New Zealand vs India head to head



भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो मुकाबले खेले गए है। जिनमे भारतीय टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत को साल 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान 47 रनों से हराया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 127 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 79 रनों पर आल आउट हो गई थी। भारतीय टीम की टॉप स्कोरर रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने इस मुकाबले में 30 रनों की पारी खेली थी।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)