आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर रविवार को शाम 7:30 बजे खेलने उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. इस महा मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक साथ तीन रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका है।पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 13वां अर्धशतक लगाया था। और इसी अर्धशतक के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली थी। आज के मैच में अगर भारतीय कप्तान किंग कोहली 50 रन बनाते हैं तो एक बार फिर बाबर आजम से आगे निकल जाएंगे। पिछले मैच में भारतीय कप्तान किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंदों पर 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी के साथ उन्होंने फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए थे।
डेरेन सैमी को पीछे छोड़ सकते हैं भारतीय कप्तान?
आईसीसी इंटरनेशनल T20 क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली ने अभी तक 46 मैचों में कप्तानी करते हुए 27 मैच जीते हैं। अगर आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाते हैं तो आईसीसी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले विश्व के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अपनी कप्तानी में दो बार वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी को पीछे छोड़ सकते हैं किंग कोहली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं।
विराट कोहली पूरा कर सकते हैं टी-20 क्रिकेट में छक्कों का शतक?
आज अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान किंग कोहली 9 छक्के लगा देते हैं। तो उनके आईसीसी इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में उनका छक्कों का शतक पूरा हो जाएगा। इसी के साथ T20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले विराट कोहली 8वें खिलाड़ी होंगे। और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे 100 छक्के लगाने वाले।