भारत ने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से विदाई ली।इस जीत से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुश नहीं नजर आए क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। दुबई में खेले गए भारत के अंतिम लीग मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 28 गेंद शेष रहते हुए 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वही आईसीसी T20 विश्व कप में टीम इंडिया के बेकार प्रदर्शन करने के बाद पूर्व T20 क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा :- एक साथ मिलकर हम एक लक्ष्य को पाना चाहते है, दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके एक टीम के तौर हमसे ज्यादा निराश कोई और नहीं होगा। आप सभी ने हमारा खूब सपोर्ट किया, और इस के लिए आभारी हैं, हमारा लक्ष्य की मजबूत वापसी करें और अपने कदम आगे बढ़ाएं जय हिन्द।
टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते रहेंगे विराट?
टीम इंडिया की शुरुआत आईसीसी t20 विश्व कप 2021 में अच्छी नहीं रही और शुरुआती दो मुकाबले हारने का भारतीय टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नामीबिया के खिलाफ आखिरी बार T20 क्रिकेट में कप्तानी कर रहे थे। इस मैच के सात कप्तान कोहली का T20 क्रिकेट से सफर बतौर कप्तान खत्म हो गया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 T20 मैच खेले विश्व में टीम इंडिया को 32 मैचों में जीत मिली तो वही 16 मैचों में हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के नए कप्तान की घोषणा बीसीसीआई बहुत जल्द ही करने वाला है। टी20 क्रिकेट के अगले कप्तान की रेस में 2 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें पहला नाम रोहित शर्मा का है, तो दूसरा नाम केएल राहुल का है।