T20 वर्ल्ड कप 2021 से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के करोडो भारतीयों का दिल टूट गया, केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। कोई यह पहली बार नहीं है, जब न्यूजीलैंड ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया हो। बल्कि लगातार तीसरी बार केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सपने को नेस्तनाबूद किया है। मौजूदा टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ही वो टीम थी, जिसने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाई पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की उम्मीद थी। लेकिन केन विलियमसन ने अपने गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का उनका काम मुश्किल कर दिया।
न्यूजीलैंड से आईसीसी टूर्नामेंट में कभी नहीं जीता भारत?
इसके बाद न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर भारत की रही सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। वहीं से पहले इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने भारत को हराकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट का चैंपियन बनने का सपना तोड़ा था।इसके अलावा साल 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप सबको याद होगा, 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने वाली कोई और नहीं थी। बल्कि केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की थी, मतलब आईसीसी टूर्नामेंट में जब जब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, तो हर बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई। कोहली के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के आगे न्यूजीलैंड हमेशा चट्टान बनकर खड़ी हो गई। और उन्होंने विराट कोहली और टीम इंडिया के ख्वाबों को हर बार तोड़ा है, फिलहाल विराट कोहली की कप्तानी का एक दुखद अंत हो गया है।