इस वक्त की बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है. रोहित शर्मा कों वन दे फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है। विराट कोहली से कप्तानी चीन कर रोहित शर्मा कों कप्तानी दें दीं गई है, अब से कुछ समय पहले विराट कोहली नें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऐलान किया था, कि वो टी20 वर्ल्ड कप क़े बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं करेंगे वो टी20 फॉर्मेट की कप्तानी कों छोड़ना चाहतें है. वो टी20 क्रिकेट खेलतें रहेगे लेकिन वो इस्तीफा दें रहे है। इस मतलब था, कि टी20 में कोई नया कप्तान बनेगा रोहित शर्मा कों इसके बाद T20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया लेकिन ये किसी नें उम्मीद नहीं की थी कि विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे दी जाएगी। टीम इंडिया क़े नये वनडे कप्तान अब रोहित शर्मा होंगे, अब से कुछ देर पहले इस बात का ऐलान किया गया है, बीसीसीआई की तरफ से बाकायदा बयान जारी किया गया है। जिसमें टीम इंडिया का स्क्वाड भी बताया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जाएगा साउथ अफ्रीका मैच वनडे सीरीज होगी उसके लिए भी एलाउंसमेंट किया गया है। कि रोहित शर्मा को ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बनाने का फैसला किया है।
विराट कोहली कों बड़ा झटका?
विराट कोहली अब टीम इंडिया क़े वाइट बॉल के कप्तान नहीं रहेंगे ना ही वनडे में ना ही T20 में अब दोनों फॉर्मेटो की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। विराट कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट मे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली की कप्तानी में भारत मैच तो जीत रहा था लेकिन कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीत रहा था। कही ना कही उसका भी खामियाजा विराट कोहली को भुगतना पड़ा है, इसीलिए विराट कोहली से कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा कों सौप दीं गई है. लेकिन अच्छी बात ये है. विराट कोहली लगातार बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में मौजूद रहेंगे।