न्यूजीलैंड क़े खिलाफ टी20 सीरीज ख़त्म हों गई है, और टीम इंडिया नें 3 -0 से सीरीज अपने नाम की है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान क़ेएल राहुल नें शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे इन दोनों खिलाडियों को ताज़ा टी20 रैकिंग में फ़ायदा हुआ है। क़ेएल राहुल एक पायेदान ऊपर चढ़ते हुए 6 वें पायेदान ऊपर आ गए है, यानी की 5 वें पायेदान पर है। जबकि रोहित शर्मा दो स्थान की छालाग लगा कर 15 वें से 13 वें पायेदान पर आ गए है। हालांकि पूर्व भारतीय टी20 कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टी20 रैकिंग में टॉप 10 से बाहर हों गये है। न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ टी20 सीरीज में आराम लेने वाले विराट कोहली टॉप 10 में रैकिंग से बाहर हों गये है, इससे पहले विराट कोहली आईसीसी T20 रैंकिंग में 8 वें स्थान पर थे, और अब खिसक कर 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का था खराब प्रदर्शन?
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। जबकि बाकी मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। साथ ही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित -राहुल लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन बनाए थे, स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 और नामीबिया के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। जबकि रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल के बल्ले से 65 रन निकले थे। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। अब एक नजर डालिए आईसीसी T20 रैंकिंग पर।

लेटेस्ट आईसीसी T20 रैंकिंग?
01. नंबर वन पर है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम 02. दूसरे स्थान पर हैं, डेविड मलान 03. तीसरे स्थान पर हैं, एडम मार्क्रम 04. चौथे स्थान पर आते हैं मोहम्मद रिजवान 05. पांचवे स्थान पर आते हैं लोकेश राहुल 06. स्थान पर है एरोन फिंच सातवें स्थान पर है, डेवान कॉन्वें 08. आठवें स्थान पर जॉस बटलर 09. नौवें स्थान पर हैं रॉसी वान डर दुसे 10. दसवें स्थान पर है मार्टिन गप्टिल 11. 11 वे स्थान पर है विराट कोहली जोकि आईसीसी टॉप टेन T20 रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की टॉप टेन आईसीसी T20 लिस्ट में वापसी हुई है।