T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2021 से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका! टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने छोड़ा टीम का साथ?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों उथल पुथल मचा हुआ है. इसी हप्ते पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। जिसके कुछ समय बाद टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2021 से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका! टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने छोड़ा टीम का साथ?

सलमान बट का बड़ा बयान?

1. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने बड़ा खुलासा किया है. सलमान बट ने कहा है. मिस्बाह उल हक़ ने अपने इस्तीफे के पीछे जो कारण बताया वैसा नहीं है वास्तविकता कुछ अलग ही है. पूर्व कप्तान के मुताबिक रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद मिस्बाह उल हक का हेड कोच के पद से इस्तीफा देना तय हो गया था दरअसल मिस्बाह उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा मैं समझता हूं कि यह फैसला मैंने सही समय पर नहीं लिया है. लेकिन मैं उस मानसिक स्थिति में नहीं हूं कि आगामी चुनौतियों से निपट सकूं यहां से इस पद को कोई भी संभालेगा तो उसे तैयारी करने का समय मिलेगा. और टीम को नई दिशा में ले जाएगा.

2. अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने कहा मिस्बाह उल हक ने जो वजह बताई है उससे मैं इत्तेफाक नहीं रखता। उन्होंने ने कहां जो दूसरे खिलाड़ी हैं. उनको भी अपने फैमिली की कमी क्यों नहीं जो असली वजह है वह कभी सामने नहीं आएगी. जो चीजें सामने आनी चाहिए वह नहीं आएंगे, समीज राजा कुछ चीज अपने हिसाब से चाहते थे. हुआ काम उन्होंने किया है. इससे फायदा कितना होता है यह तो आगामी टी-20 विश्व कप में पता चलेगा।

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2021 से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका! टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने छोड़ा टीम का साथ?

पाकिस्तानी टीम इन दिनों टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई है!

फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों में जुटी है। पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को T20 विश्व कप 2021 में ग्रुप 2 में जगह मिली है भारत के साथ बाबर आजम की नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम 24 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप 2021 के अभियान की शुरुआत करेगी।


Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)