ICC T20 World Cup 2022
विषय सूची
ICC T20 World Cup 2022 भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) का महामुकाबला देखनें को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेलें जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022(ICC T20 World Cup 2022) में भीड़ती हुई नजर आएंगी। जिसकी तारीख का ऐलान हो गया है दरअसल आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।
ICYMI: The full list of fixtures for the 2022 ICC Men’s #T20WorldCup in Australia are now out 🤩
— ICC (@ICC) January 21, 2022
Details 👇https://t.co/UsyetcJEwv
ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा आईसीसी T20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। अगला आईसीसी टी20 टूर्नामेंट (ICC T20 World Cup 2022) उसकी ही सरजमीं पर हो रहा होगा। आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर ,2022 से होगी और 13 नवंबर 2022 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी और ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। सुपर 12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के टीम के मुकाबले के साथ होगी।

कब है IND vs PAK महामुकाबला।
22 अक्टूबर को सुपर 12 राउंड के मुकाबले के शुरुआत के बाद 23 अक्टूबर , 2022 को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया 27 अक्टूबर को सिडनी में ग्रुप A रनरअप साथ भीड़ेगा।
October 23, 2022: Mark your calendars 📅
— ICC (@ICC) January 21, 2022
There will be fireworks at the Melbourne Cricket Ground 🎇
Here’s a trip through the memory lane looking at the India v Pakistan encounters at the #T20WorldCup 👇 https://t.co/HSjE66Ew2k
जानिए भारत के मुकाबले कब और कहा ?
IND vs PAK
23 अक्टूबर , 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne) में भारत और पाकिस्तान के बिच भारतीय क्रिकर्ट टीम का पहला मैच होगा ।
IND vs Group A Runner-Up
27 अक्टूबर , 2022 को भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला ग्रुप A के द्वितीय विजेता (Runner-Up) के साथ सिडनी (Sydney) में भारतीय समयानुसार शाम 06 बजे से खेला जायेगा ।
IND vs SA
30 अक्टूबर , 2022 को भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका (SA) के साथ पर्थ (Perth) में भारतीय समयानुसार शाम 07 बजे से खेला जायेगा ।
IND vs Bangladesh
02 नवंबर, 2022 को भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ एडिलेड (Adelaide) में भारतीय समयानुसार शाम 06 :30 बजे से खेला जायेगा।
IND vs Group B Winner
06 नवंबर, 2022 को भारतीय टीम का पांचवा मुकाबला ग्रुप B के विजेता (Winner) के साथ मेलबर्न (Melbourne) में भारतीय समयानुसार शाम 07 बजे से खेला जायेगा।
जब भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न के ग्राउंड पर आमने-सामने होगी भारत जब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में दो-दो हाथ करने मैदान पर उतरेगा। तो उसके जहन में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की हार जरूर होगी आपको बतादें टी20 विश्व कप में पहली बार बाजी पलटते हुए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहली टी20 जीत दर्ज की थी भारतीय टीम इस हार का बदला लेना जरूर चाहेगी।
यह भी पढ़े : Virat Kohli नें छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, Twitter पर भावुक पोस्ट लिखकर किया ऐलान।